शाहरुख खान ने अपनी फिल्म डंकी के प्रमोशन के दौरान डंकी को अपनी बेस्ट फिल्म बताया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
डंकी
शाहरुख खान ने डंकी को अपनी बेस्ट फिल्म बताया ( फोटो सौजन्य : india.com )

अपनी फिल्म ‘डंकी’ के रिलीज़ से पहले शाहरुख दुबई के ग्लोबल विलेज थीम पार्क में प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे।

jawan और pathaan के बाद इस साल क्रिसमस पर शाहरुख खान की तीसरी फिल्म आ रही है।  जिसका प्रमोशन वे जवान और पठान के पैटर्न पर ही कर रहे है।  शाहरुख खान अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए मिडिया का उपयोग बंद कर दिया है।  जब भी शाहरुख अपनी फिल्म को रिलीज़ करने वाले होते है वे मिडिया इंटरव्यू से दुरी बना लेते है। 

इसके बजाय वे सोशल मिडिया पर  #AskSRK का सेशन रखते है जिसमे वे अपने फेन्स के सवालो के जवाब अपने अंदाज़ में देते है। अपनी हर फिल्म के रिलीज़ से पहले शाहरुख एक प्रमोशनल इवेंट दुबई में रखवाते है। 

इस बार डंकी फिल्म के रिलीज़ से पहले भी 17 दिसम्बर की शाम को भी दुबई के ग्लोबल विलेज थीम पार्क में शाहरुख ने फिल्म प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने कहा की फिल्म ‘डंकी’ उनकी अब तक की बेस्ट फिल्म है।

हालाँकि jawan और pathaan भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मे बनी। jawan फिल्म तो भारत की 600 करोड़ से ज्यादा कमाई वाली फर्स्ट मूवी बनी और अभी बॉलीवुड के 600 करोड़ के क्लब में jawan एकलौती फिल्म है।

और पढ़ेपीएम मोदी ने तोड़ी संसद घुसपैठ पर चुप्पी कहा

Leave a Comment