हाल ही में राहुल गाँधी ने कहा था की संसद घुसपैठ की मुख्य वजह बेरोजगारी है। पीएम मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा की ऐसे विषयों पर टिका-टिप्पणी से पक्ष-विपक्ष सभी को बचना चाहिए।
17/12/2023
हिंदी भाषा के अखबार दैनिक जागरण से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने संसद घुसपैठ पर कहा कि –
“संसद में जो घटना हुई, उसकी गंभीरता को ज़रा भी कम नहीं आंकना चाहिए. इसलिए स्पीकर महोदय पूरी गंभीरता के साथ ज़रूरी कदम उठा रहे हैं. जांच एजेंसियां सख्ती से जांच कर रही हैं. इसके पीछे कौन लोग हैं, उनके क्या मंसूबे हैं, इसकी गहराई में जाना भी उतना ही ज़रूरी है. एक मन से समाधान के रास्ते खोजने चाहिए. और, ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए.”
इससे पहले 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद राहुल गाँधी ने मीडिया बाइट देते हुए कहा था कि लोकसभा सदन में घुसपैठ की मुख्य वजह देश में बढ़ती बेरोजगारी है। कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार की नीतियों के कारण भारत के युवाओ को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। यह देश का सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण मुद्दा है।