इस्लाम के लिए यूरोप में जगह नही…. इटली की पीएम Giorgia Meloni का पुराना बयान वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
इस्लाम के लिए यूरोप में जगह नही.... इटली की पीएम Giorgia Meloni का पुराना बयान वायरल
जॉर्जिया मेलोनी ने कहा इस्लाम के लिए यूरोप में जगह नही… ( फोटो सौजन्य : REUTERS )

इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni ने इस्लाम के बढ़ते प्रचार – प्रसार और कठोरता को लेकर सऊदी पर गंभीर आरोप लगाए।

हाल के दिनों में सोशल मिडिया पर इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni ( Italy’s Giorgia Meloni ) का सालो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में giorgia meloni, इस्लाम धर्म पर बड़ा बयान देते हुए, सऊदी अरब पर गंभीर आरोप लगाती है। 

वायरल वीडियो साल 2018 का है तब Giorgia Meloni Italy की प्रधानमंत्री नहीं थी।  तब जॉर्जिया मेलोनी  राइट विंग की नेता थी और उनकी पार्टी का नाम ब्रदर्स ऑफ इटली है। अपनी पार्टी की लीडर होने के तौर पर उन्होंने इस्लाम पर अपनी राय रखी थी।  जॉर्जिया मेलोनी ने ये भी कहा था की वे इटली में शरीयत कानून लागु नहीं होने देंगी। उनके अनुसार इस्लामिक संस्कृति और यूरोप की सभय्ता अलग-अलग है। “Islam and Europe have a compatibility problem”

जॉर्जिया मेलोनी का कहना था की….

“इस्लामिक संस्कृति और यूरोपीय सभ्यता की मान्यताएं और अधिकारों में अनुकूलता की समस्या है… मेरा मानना है कि इस्लामिक संस्कृति के साथ दिक्कत है कि वो हमारी सभ्यता के मूल्यों और अधिकारों के अनुकूल नहीं है. हमारी सभ्यता की वैल्यूज अलग हैं.”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो 2018 का है जिसमे Giorgia Meloni ने इटालियन भाषा में यह बयान दिया.

वीडियो में मेलोनी ने इटालियन भाषा में शरिया कानून की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि इटली के अधिकांश इस्लामी सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब द्वारा फंडिंग की जाती है। उन्होंने सऊदी अरब के शरिया कानून की भी आलोचना की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलोनी ने ये बाते तब कही थी जब वे अपनी पार्टी के एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुई थी। उस कार्यक्रम में ऋषि सुनक भी थे जो इंग्लैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री है। इस दौरान मेलोनी ने शरीयत की कट्टरता की आलोचना करते हुए कहा की इसमें समलेंगिकता और धर्म परिवर्तन करने पर मौत की सजा दी जाती है।

जॉर्जिया मेलोनी इटली की प्रथम महिला प्रधानमंत्री है।  उन्होंने अक्टुम्बर 2022 में प्रधानमंत्री के रूप में काम करना शुरू किया। इससे पहले वर्ष 2008 में वह सबसे कम उम्र की युवा मंत्री बनी।  तब उनकी उम्र 31 साल थी। 

ये भी पढ़े – पीएम मोदी ने तोड़ी संसद घुसपैठ पर चुप्पी कहा

Leave a Comment