जब देश न्यू ईयर और क्रिसमस की खुशिया मनाने की तैयारियां कर रहा है, उसी बीच कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है। गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के केस पुरे देश में बढ़ रहे है। देशभर से कोविड के नए JN.1 वैरिएंट के केस सामने आ रहे है. राजस्थान से कोविड के JN.1 वेरिएंट के चार मामले सामने आये है. दो मामले जैसरमेर जिले से, एक-एक मामले भरतपुर और झुन्झुन से दर्ज किये गए है।
22 दिसंबर के सुबह 8 बजे तक भारत में COVID के कुल 2997 एक्टिव केस दर्ज किये गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटो में covid-19 के 328 मामले दर्ज किये गए है। पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले अभी केरल से ही सामने आये है। पूरे राज्य में covid-19 के 265 नए केस सामने आये है। यहाँ कुल 2606 एक्टिव केस है। तमिलनाडू में 15 नए केस के साथ टोटल 104 एक्टिव केस है। कर्नाटक में 13 नए covid-19 के केस सामने आये है।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बयान जारी करते हुए कहा की covid-19 के नए वेरिएंट को लेकर आम लोगो को घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन आवश्यक रूप से सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा की जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है वह सार्वजनिक जगह पर निश्चित रूप से मास्क का उपयोग करना चाहिए।
गौरतलब है की चंडीगढ़ में भी लोगो को मास्क लगाने के लिए कहा गया था।
देशभर से रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है –
महाराष्ट्र में covid के 8 नए मामले सामने आये है और गुजरात में कोरोना के 9 केस दर्ज़ किये गए है। इसके अलावा तेलगाना में 5, पुडुचेरी में 5, छत्तीसगढ में 3, राजस्थान में 3, और आंध्र प्रदेश में 3 नए केस दर्ज किये गए है। वही उत्तरप्रदेश और जम्मू-कश्मीर में एक-एक नये केस दर्ज़ किये गए है।
इससे पहले, कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर नीति आयोग सदस्य डॉ वीके पॉल ने जानकारी साझा की थी,
20 दिसंबर को वीके पॉल ने बताया की भारत में अब तक JN.1 वेरिएंट के कुल 21 मामले दर्ज़ किये गए है। 21 केस में से 19 मामले सिर्फ गोवा से सामने आये है, बाकि 2 मामलो में से 1 केस केरल और 1 केस महाराष्ट्र से सामने आया है।
वीके पॉल की इस सुचना के बाद 21 दिसंबर को कोरोना के सब-वेरिएंट JN. 1 के चार नये केस राजस्थान में दर्ज़ किये गए। दो मामले जेसरमेर और एक-एक मामले झुंझुनू एवं भरतपुर से सामने आये है।
यह भी पढ़े : रेसलर साक्षी मलिक ने कहा कुश्ती को अलविदा...
दुनियाभर में कोरोना के नये वेरिएंट का असर –
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, बीते सात दिनों में सिंगापूर में कोरोना के 965 केस दर्ज़ किये गए है। इनमे से ICU में भर्ती किये गये मरीजों की संख्या 32 है।
गौरतलब है की ,वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना के नये वेरिएंट को पब्लिक इमरजेंसी का मामला नहीं बताया था। लेकिन कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर सावधानी एवं निगरानी बनाये रखने को कहा है।