राम मंदिर उद्घाटन से पहले आयोध्या की सड़के सूर्य-थीम वाले स्तंभो से सजाई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन के लिए पूरा शहर सजाया जा रहा है।  22 जनवरी को अयोध्या नगरी जगमगा उठेगी। 

राम मंदिर उद्घाटन से पहले आयोध्या की सड़के सूर्य-थीम वाले स्तंभो से सजाई जा रही है।
22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन से पहले आयोध्या की सड़के सूर्य-थीम वाले स्तंभो से सजाई जा रही है ( फोटो सौजन्य : भास्कर )

अगले महीने 22 जनवरी को आयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन समारोह से पहले पूरे शहर को शानदार सजाने की तेयारिया ज़ोरो पर है। आयोध्या शहर की मुख्य सड़क को सूर्य थीम वाली एक खूबसूरत गोलाकार आकृति के स्तम्भों से सजाया जायेगा। रात में रोशनी करने पर यह आकृति सूर्य की तरह चमकेगी। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में काम करने वाले एक वरिष्ट अधिकारी के अनुसार ऐसे सूर्य-थीम वाले 40 स्तम्भ सड़क के किनारो पर लगाए जायेंगे। उस सड़क का नाम धर्म पथ रखा गया है। स्तम्भों को सड़क के दोनों तरफ लगाए जायेंगे।

PTI-भाषा से बात करते हुए इंजीनियर एपी सिंह ने बताया की इन स्तम्भों को लगाने का कार्य भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन से पहले पूरा किया जायेगा। सूर्य स्तम्भों की कुल संख्या 40 होगी जिनमे से 20 सूर्य स्तम्भ लता मंगेशकर चौक के पास लगाये जायेंगे। जानकारी मिली है की 10 स्तंभ तो पहले से ही लगा दिए गए है। अन्य दस स्तंभ को लगाने तथा सजाने का काम किया जा रहा है। बचे 20 सूर्य स्तंभ सतरंगी पुल से आगे साकेत पेट्रोल पम्प के पास उसी सड़क पर लगाए जायेंगे। इन स्तम्भों को लगाने तथा इनकी सजावट के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 29 दिसंबर रखा गया है।


वरिष्ट अधिकारी ने कहा, सीमेंट और कॉन्क्रीट से बने प्रत्येक खम्भे को विशेष प्रकार के फाइबर से सजाया जायेगा। सजावट में ‘जय श्री राम’ का नारा , हनुमान जी की गदा और कई प्रकार की सजावटी चीज़े लगाई जाएगी।
गौरतलब है की इसी महीने 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुँच रहे है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या के रेलवे स्टेशन और एक नये एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री एक रैली को भी सम्बोधित करेंगे।

ये भी पढ़े : कोरोना का फिर से कहर !! क्या है सरकार की नई गाइडलाइन ?

राम मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी जायेंगे आयोध्या –

प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में हवाई अड्डे के उद्घाटन करने के बाद वह सड़क मार्ग से अयोध्या आएंगे। पीएम मोदी रोड शो करते हुए आयोध्या पहुंचेंगे तो यह सूर्य स्तंभ उनका स्वागत करेंगे। यह सूर्य-थीम वाले स्तम्भों को स्थापित करने का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है। इस निजी कंपनी ने इस काम के लिए मुंबई की एक बड़ी फर्म को हायर किया है।

Leave a Comment