Rajveer Sir Springboard | Biography Hindi, Age, Family, Wife, Cars 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajveer Sir Springboard: अपनी मेहनत से शिक्षा की दुनिया में बहुत से शिक्षकों ने अपनी सुज भुज से बहुत बच्चों की जिंदगी में बहुत कुछ परिवर्तन किया है बच्चों को शिक्षा का आधार क्या है असल माइनो में उन्हें बताया और उनसे बेहतर दुनिया की नीव रखाई। 

उनमें से एक टीचर का नाम है राजवीर सर स्प्रिंगबोर्ड। इन्होनें अपनी जिंदगी में इनके मध्यम से बहुत से बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया। Rajveer Sir Springboard बताते हैं कि शिक्षा केवल परीक्षाओं के लिए नहीं बल्कि एक अच्छी दुनिया बनाने के लिए आवश्यक है. 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसी प्रसिद्ध व्यक्तित्व के बारे में 

Rajveer Sir Springboard

मुछॊ पर ताव देता एक शक्स अपनी दबंग आवाज से बच्चों के साथ-साथ राजस्थान के लोगो को राजस्थान के इतिहास को हंसा हंसा के समझाने वाले शख्स का जमाना 23 जून 1989 को राजस्थान के जिले चूरू के छोटे से गाव छलकोई में हुआ.

Rajveer Sir Springboard का पूरा नाम राजवीर सिंह चालकोई है इनका जन्म एक मद्यम वर्गी परिवार में हुआ। राजवीर सर स्प्रिंगबोर्ड के पिता जी शिक्षक हैं या इनके माता जी घेरनी हैं

इनके बचपन की शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई है सरकारी स्कूल में पढ़ने के बाद भी अपनी मेहनत और लगन से आज इन्होने इतना बड़ा नाम कमाया या राजस्थान और लोगो के दिलों पर राज किया है।

इनके माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा इनके पिता के साथ हुई। बाद में इन्होंने अपनी  कॉलेज की पढ़ाई बीकानेर के डूंगर कॉलेज से पूरी करके राजस्थान यूनिवर्सिटी में इतिहास से पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि राजवीर सर अभी मारवाड़ के सबसे बड़े विश्व विद्यालय जय नारायण व्यास विश्व विद्यालय (जेवीएनयू) में इतिहास में पीएचडी कर रहे हैं

असली नामRajveer Singh chalkoi
निक नेमRajveer sa
प्रोफेशनTeacher
फेमस फोरअपने पढ़ाने के तरीक़े के लिए
डेट ऑफ बर्थ23 June 1989
नागरिकता भारतीय
आयु (2024 के अनुसार)35 years
लंबाई6′ 1″ Feet
जन्मस्थानचूरू
जिलाबीकानेर
स्कूलराजस्थान राजकीय स्कूल
कॉलेजडूंगर कॉलेज बीकानेर
एडुकेशनल क्वालिफिकेशनUG, PG, वर्तमान में पीएचडी की डिग्री कर रहे हैं
मैरिटल स्टेटसMarried
पत्नी का नामडिंपल सिंह शेखावत
Hobbiesट्रेवलिंग, टीचिंग
Rajveer Sir Springboard

यह भी पढिए- GK को अलग अंदाज़ और अपने शायराना अंदाज़ में पढ़ाने वाले सुभाष चारण सर के जीवन परिचय के बारे में जानिए

Rajveer Sir Springboard का हिस्सा कैसे बने ?

राजवीर सर ने शुरू में आर एस की तैयारी करने के लिए स्प्रिंग वार्ड में दिलीप सर के नीचे पढ़ाई करी बाद में 2012 13 में राजवीर सिंह के बोलने और समझाने के तरीक़े से प्रभावित होंगे दिलीप सर ने इनको एक दिन बच्चों को पढ़ाने का मौक़ा दिया इन्होंने अपने पढ़ाने की कला को देखकर साल 2012-13 में हिस्ट्री पढ़ाने लगे और तब से लेके अभी तक सर स्प्रिंग बोर्ड में हिस्ट्री पढ़ाते हैं

Rajveer Sir Springboard राजस्थान के बच्चों के साथ-साथ राजस्थान के लोगो के बीच इतने लोकप्रिय क्यो है।

आप में से बहुत लोग इतिहास का नाम लेते ही एक अलग सी दूरी बना लेते हैं लेकिन इन्होंने अपनी सूझ-बूझ से अपने देश और राज्य राजस्थान के इतिहास को बच्चों से लेके बड़ों को हँसते हँसते अपनी मात्र भाषा राजस्थानी मैं ऐसे समझाया कि लोग इनके दीवाने हो गए. 

राजवीर सर R.A.S की पढ़ाई करने वाले बच्चों के बीच बहुत ज़्यादा लोकप्रिय है और यह अपने बोलने के अंदाज़ के लिए भी बहुत ज़्यादा लोकप्रिय है

राजवीर सिंह से जुड़ी कुछ ख़ास बातें राजवीर सर वर्तमान में राजस्थानी युवा समिति के राष्ट्रीय संचालक है और यह अपनी ओर से राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए बहुत काम कर रहे 

InstagramClick Here
FacebookClick Here
TwitterClick Here
YoutubeClick Here

राजवीर सर कौन कौन सी भाषाओं का ध्यान रखते हैं 

राजवीर सर 4-5 भाषाओं का ज्ञान रखते हैं इन चार पाँच भाषाओं से मुख्य भाषा कुछ इस प्रकार है

  1. राजस्थानी
  2. हिंदी
  3. पंजाबी
  4. इंग्लिश

यह भी पढिए- Skater Rahul Prank Age, Networth, Income, Biography, जाने सब कुच 2024

आप में से कई लोग जानना चाहते हैं कि Rajveer Sir Springboard के पास कौन सी कार है।

इस समय राजवीर सर स्प्रिंगबोर्ड के पास AudiQ8 है

क्या Rajveer Sir Springboard शादीशुदा है

जी हा राजवीर सिर मैरीड है

राजवीर सर का पेशा क्या है?

राजवीर सर इतिहास के शिक्षक हैं

राजवीर सर स्प्रिंगबोर्ड की उम्र क्या है

राजवीर सर स्प्रिंगबोर्ड की 35 साल के हैं

Leave a Comment