Skater Himanshu: यूट्यूब की इस समुंदर जैसे दुनिया मे बहोत सारे बड़े छोटे क्रिएटर्स अपने आप के लिए यूट्यूब मे बड़ी मेहनत से अपनी एक जगह बनाते है और अपनी मेहनत से एक यूट्यूब का परिवार बनाते है। इसी यूट्यूब की दुनिया मे एक नाम आता है स्केटर हिमांशु इन्होने अपनी ओर से आपको हमेशा हसाने की कोशिश की है
आपने इनको अपने मम्मी पापी के साथ कॉमेडी करते हुए और अपने भाई स्केटर राहुल के साथ अलग अलग प्रैंक करते हुए देखा होगा. आज हम इनके बारे मे बताने जा रहे है कि स्केटर हिमांशु कोन है।
Skater Himanshu का असली नाम हिमांशु वर्मा है। हिमांशु स्केटर हिमांशु के साथ उनका निक नेम है। स्केटर हिमांशु का जन्म 14 दिसंबर 1998 को भारत की राजधानी के पास हरियाणा के नरवाना में हुआ था. Himanshu कॉमेडी यूट्यूबर, गायक, लेखक , कॉमेडियन, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. यूट्यूब प्रैंक की दुनिया में उन्होंने अपना एक अलग नाम बनाया है। एक मध्यमवर्गीय परिवार के लड़के की मेहनत यूट्यूब पर रंग लाई.
इनका बचपन शुरु से ही एक मिडल क्लास फैमिली मे बिता है इन्होने अपना बचपन गाव मे बिताया है ।Himanshu की स्कूलिंग इनके गाव की एक स्कूल एसडी मॉडल स्कूल नरवाना मे हुई है।
Skater Himanshu
असली नाम | हिमांशु वर्मा |
निक नेम | Skater Himanshu |
प्रोफेशन | कॉमेडी यूट्यूबर, गायक, लेखक , कॉमेडियन, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
फेमस फोर | प्रैंक वीडियो के लिए |
डेट ऑफ बर्थ | 14 दिसंबर 1998 |
आयु (2024 के अनुसार) | 25 years |
जन्मस्थान | हरियाणा |
स्कूल | एसडी मॉडल स्कूल नरवाना |
कॉलेज | दिल्ली यूनिवर्सिटी |
एडुकेशनल क्वालिफिकेशन | BA |
मैरिटल स्टेटस | N/A |
Skater Himanshu Family Details
पिता का नाम | जाह्नवी वर्मा |
माता का नाम | जाह्नवी वर्मा |
सिबलिंग ब्रदर | Skater Rahul |
सिस्टर | प्राची वर्मा |
यह भी पढिए – Skater Rahul Prank Age ,इनकम, बायोग्राफी, जाने सब कुच 2024
Skater Himanshu ने अपने कैरियर की शुरूवात केसे करी
Himanshu ने अपने कैरियर की शुरूवात अपने भाई Skater Rahul के शुरू करने के बाद मे करी थी इन्होने अपने शुरूवाती कैरियर की स्टार्टिंग टिकटोक पे विडियो बनके करी थी क्यूकी उनके भाई ने भी अपने कैरियर की शुरवात टिकटोक से करी थी।यह दोनो भाई शुरु मे टिकटोक पे विडियो बनाते थे।
बाद में 12 जून 2020 को उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल शुरू किया, अपने पहले वीडियो की शुरुआत में साधारण दिखने वाले लड़के का आज 20 लाख से अधिक का परिवार है और आज लोग उसके वीडियो के साथ उसके वीडियो देखते हैं। वर्तमान में, स्केटर हिमांशु का एक YouTube चैनल है।
चैनल का नाम: Skater Himanshu
Himanshu Social Media Link
आप मे से बहुत लोग हिमांशु की नेट वर्थ जनना चाहते है.एक अनुमान के अनुसार हिमांशु की networth 60 से 80 लाख के बीच में है
Himanshu का नाम स्केटर हिमांशु केसे रखा गया
हिमांशु के जिंदगी मे इनके माता पिता ओर इनके भाई बहन का बहोत अहम रोल रहा है बचपन मे इनके पिता जी ने इनको स्केटिंग मे एडमिशन कराया स्केटिंग मे बाद मे इनके रुची के करण इन्होने अपने नाम के आगे स्केटर ऐड करके अपना नाम स्केटर हिमांशु रख दिया
आपको जानकर हैरानी होगी कि Himanshu प्रैंकस्टर के साथ स्केटिंग एथलीट हैं और वह स्केटिंग में नेशनल चैंपियन शिप मे जीत की भूमिका निभा चुके हैं
आप में से कई लोग जानना चाहते हैं कि स्केटर हिमांशु की यूट्यूब कमाई क्या है, स्केटर हिमांशु यूट्यूब से कितना कमाते हैं। सोशल ब्लेड के अनुसार, Skater Himanshu एक महीने में $7.5K – $120.7K डॉलर के बीच कमाता है।(Source:Social Blade)
Skater Himanshu ने अपना शुरू किया यूट्यूब चैनल कब शुरू किया
स्केटर हिमांशु ने अपना यूट्यूब चैनल 12 जून 2020 को शुरू किया
Skater Himanshu की Net worth कितनी है
एक अनुमान के अनुसार हिमांशु की networth 60 से 80 लाख के बीच में है
Skater Himanshu कौन है और वह लोकप्रिय क्यों है?
Skater Himanshu कॉमेडी यूट्यूबर, गायक, लेखक , कॉमेडियन, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. स्केटर राहुल अपने प्रैंक वीडियो के लिए मशहूर हैं
क्या Himanshu कोई विवाद जुड़ा है?
नहीं।