राधे-श्याम, साहो और आदिपुरुष के बाद Prabhas ने अपने फैन्स की सारी शिकायते दूर कर दी है। फिल्म ‘सालार’ दर्शको के दिल जीतते हुये बॉक्स ऑफिस पर पैसो की बरसात कर रही है।
प्रभास की बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ फैन्स के दिलो में भी जगह बनायी थी। बाहुबली के बाद उनकी बिग बजट फिल्म साहो रिलीज़ हुई थी। दर्शको को इस फिल्म से भी वैसी ही उम्मीदे थी लेकिन साहो दर्शको की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी। यहां तक की आदिपुरुष ने तो फैन्स के बीच मायूसी का मंजर फैला दिया था। लेकिन अब लगता है की उन्होने अपने फैन्स की सारी शिकायतो को तारीफों में तब्दील कर दिया है। Salaar देश के कोने-कोने में दर्शको का दिल जितने में कामयाब रही है।
प्रभास का बाहुबली वाला अवतार
प्रभास के जिस अवतार को उनके फैन्स बड़े पर्दे पर देखने के लिये मिस कर रहे थे. Prabhas उसी अंदाज़ में फिल्म सालार में नज़र आये है। Prabhas की वही पुरानी रोबदार आवाज, साँसे रोक देने वाला एक्शन जो प्रभास को लार्जर देन लाइफ हीरो बनाती है। फिल्म को बहुत शानदार तरीके से शूट किया गया है। एक्शन सीन बहुत शानदार है। इस फिल्म में प्रभास अपने कैरेक्टर में खूब जमते नज़र आ रहे है। दर्शको को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आ रही है. पूरी फिल्म की जान प्रभास है। पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी प्रभास का बहुत अच्छा साथ दिया।
प्रशांत नील जो इस फिल्म के डायरेक्टर है वो हमेशा डार्क थीम पर ही फिल्म बनाते है। Salaar के साथ भी वह अपनी इस कला में शानदार पेशकश लेन में कामयाब रहे है। Prabhas ने अपनी अदाकारी से फिल्म के साथ इन्साफ किया है।
तीन फ्लॉप देने के बाद प्रभास की एक हिट
Prabhas को सालार जैसी फिल्म का बहुत सालो इन्तजार था क्योंकि बाहुबली जैसी दो बैक टू बैक सुपरहिट फिल्मों के बाद उनकी तीन फिल्मे लगातार फ्लॉप गई थी। बाहुबली के बाद साहो से दर्शको को बहुत उम्मीदे थी, फिल्म ने कई सौ करोड़ की कमाई भी की लेकिन बाहुबली जितना कद प्राप्त करने में असफल रही। यही हाल राधे-श्याम और आदिपुरुष का भी हुआ। इन तीनो फिल्मों ने Prabhas की स्टार पॉवर के कारण बिजनेस तो जबरदस्त किया लेकिन बाहुबली वाला धमाका नहीं कर पायी।
यह भी पढ़े : इस्लाम के लिए यूरोप में जगह नही….